गाज़ीपुर में घूमने की जगह - Best Tourist Places to Visit In Ghazipur In Hindi

मेरे प्रिय पाठक आपका प्रेम पूर्वक नमस्कार हमारे इस नए लेख में , दोस्तों इस लेख में हम  गाज़ीपुर जिला का सामान्य जानकारी देंगे और साथ ही यहां पर घूमने की जगह के बारे में बताएंगे | इस संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस लेख को पूरा अंत तक पढ़िए | दोस्तों भारत में अगर आप कहीं भी यात्रा करना चाहते हैं  यदि आपको ट्रिप पैकेज चाहिए तो एक बार www.redgotrip.com पर विजिट करें या हमें फोन करें 8686860372 . दोस्तों यदि आप अमरनाथ यात्रा या चार धाम यात्रा करना चाहते हैं ,फैमिली ट्रिप पैकेज या हनीमून यात्रा करना चाहते हैं तो तो हमें जरूर फोन करें अधिक जानकारी के लिए |  

गाज़ीपुर में घूमने की जगह - Best Tourist  Places to Visit In Ghazipur In Hindi

गाज़ीपुर जिला में घूमने की परिचय - Basic Information Ghazipur District In Hindi :

गाजीपुर जिला भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक जिला है इस जिले का मुख्यालय गाजीपुर में ही है यह जिला वाराणसी मंडल का भाग है | यह जिला गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है | गाजीपुर जिला किया स्थानीय भाषा भोजपुरी एवं हिंदी है | गाजीपुर वाराणसी से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर है | दोस्तों गाजीपुर को लहुरी काशी भी कहा जाता है |इस जिले के बहुत सारे युवा भारतीय सेना में जॉब कर रहे हैं इसलिए गाजीपुर को वीरों का धरती भी कहा जाता है| आपने अब्दुल हमीद का तो नाम सुना होगा इनको मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था ,अब्दुल हमीद यही गाजीपुर के ही रहने वाले थे |

गाजीपुर जिला में प्रवाहित कुछ मुख्य नदियां इस प्रकार हैं - Famous river in Ghazipur in hindi :

गंगा नदी, गोमती, गंगा, बेसन, मागाई, भाईसाई, टोंस और कर्मनसा हैं। 

एशिया का सबसे बड़ा गांव - Asia largest village name In Hindi : 

दोस्तों क्या आप एशिया का सबसे बड़ा गांव के बारे में कुछ जानते हैं या आप कभी इसके बारे में सुना है यदि नहीं जानते हैं तो मैं आपको बताता हूं कि एशिया का सबसे बड़ा गांव गाजीपुर जिला से ही सटा हुआ है इस गांव का नाम गहमर है | इस गांव की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां हर घर से कोई न कोई सेना में जरूर भर्ती होता है इस गांव की जनसंख्या लगभग 1लाख 20 हजार से ऊपर है | इस गांव को 1530 में बसाया गया था | गहमर गांव गाजीपुर जिला से 40 किलोमीटर की दूरी पर है इस गांव में एक रेलवे स्टेशन है जो पटना और मुगलसराय से जुड़ा है | 

गाज़ीपुर का इतिहास - History of Ghazipur District In Hindi:

दोस्तो गाजीपुर की स्थापना तुगलक वंश के शासन काल में सैयद मसूद गाजी द्वारा की गई थी | वैदिक काल में गाजीपुर एक घने वनों से पूरा ढका हुआ था उस समय यहां पर संतों का निवास था दोस्तों इस स्थान के संबंध में रामायण में इसका उल्लेख मिलता है कहा जाता है कि महर्षि परशुराम के पिता जमदग्नि यहां रहते थे

गाज़ीपुर में घूमने की जगह - Famous Places Visit Ghazipur District In Hindi :

दोस्तों गाजीपुर गंगा नदी के तट पर बसे होने के कारण इस शहर में दुनिया भर से तीर्थ यात्रियों और विरासत प्रेमियों का ध्यान आकर्षित करता है | गाजीपुर पवित्रता धर्म परंपराओं इतिहास तथा वास्तुकला का एक संलयन है जो ऐतिहासिक से धार्मिक के विभिन्न अनुभव प्रदान करता है | दोस्तों गाजीपुर हिंदी और उर्दू साहित्य के विकास में अपनी भूमिका निभाई है इस शहर को प्राचीन ग्रंथों में “लहुरी काशी” के नाम से जाना जाता है | गाजीपुर में घूमने लायक कुछ महत्वपूर्ण जगह इस प्रकार है जहां पर आप इन स्थलों पर इंजॉय कर सकते हैं- 

1. लार्ड कार्नवालिस का मकबरा - Lord cornwallis tomb Ghazipur in hindi :

यह मकबरा ग़ाज़ीपुर के मुख्य पर्यटक स्थलों में से एक है |लॉर्ड कॉर्नवालिस का मकबरा भारतीय और ब्रिटिश इतिहास की प्रमुख हस्तियों में से एक के सम्मान में बनाया गया था। कॉर्नवालिस अमेरिकी क्रांतिकारी युद्ध में अपनी भूमिका के लिए और फिर भारत के गवर्नर-जनरल के रूप में अपने समय के लिए प्रसिद्ध थे। 1805 में गाजीपुर में उनकी मृत्यु के बाद, उनका मकबरा बनाया गया था |

यहां पर देखने लायक चीजें-

एक वर्गाकार संगमरमर की संरचना के चलते के केंद्र में खड़ी लार्ड कार्नवालिस की मूर्ति है | मकबरे के ऊपरी हिस्से को सेना की टोपी और फूलों की आकृति से सजाया गया है इन सबके अलावा यहां पर मकबरे के चारों ओर इसके द्वार के साथ लोहे की गोल आकार रेलिंग वाले धनुष तीर तलवार और एक उल्टी टोपी से अलंकृत है | यहां का एंट्री टिकट मात्र ₹25 है , यह मकबरा काफी बड़े में फैला हुआ है |इसकी दूरी गाजीपुर शहर से लगभग 5 किलोमीटर की है | 

2. बड़ा महादेवा मंदिर गाजीपुर - Bada Mahadeva Mandir ghazipur In hindi :

दोस्तों यह बड़ा महादेव मंदिर जिसे श्री सिद्धेश्वरनाथ महादेव गाजीपुर भी कहा जाता है |यह मंदिर भगवान भोलेनाथ को समर्पित है | यह मंदिर हिंदू के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है ,बड़ा महादेव मंदिर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जिला में स्थित है |

यह मंदिर पवित्र गंगा नदी के उत्तरी तट पर स्थित है |इस मंदिर की वर्तमान संरचना लगभग 4 साल पहले कोलकाता के एक व्यापारी द्वारा बनाई गई थी ,इस मंदिर को आप छोटा काशी विश्वनाथ भी कह सकते हैं | यहां पर महाशिवरात्रि के दिन हर साल मेला भी लगता है | 

3. श्री गंगा दास बाबा आश्रम बायपुर देवकाली गाजीपुर - Shri Ganga Das Baba Asharm Bayepur Deokali ghazipur in hindi : 

यह गंगा दास बाबा का आश्रम है जो गाजीपुर के बाएपुर देवकाली में स्थित है जो पीजी कॉलेज चौराहे से सिर्फ 7.5 किमी दूर है। हरियाली और शांति से भरा है यह आश्रम, गंगादास बाबा एक विनम्र व्यक्ति थे। उन्होंने 1 मई 2002 को समाधि ली।बहुत ही सुंदर जगह है जहां पर आप जरूर घूमने जाइए आपको जरूर पसंद आएगा | 

4. गाजीपुर के नवाब का पुराना किला - Old Fort Of Nawab Of Ghazipur in hindi 

यह गाजीपुर के नवाब (स्थानीय लोगों द्वारा बुर्जी के नाम से भी जाना जाता है) का पुराना किला क्षेत्र है। जिसमें नवाब का एक मकबरा, नवाब का निवास, कुश्ती क्षेत्र और एक तालाब है।यह किला लोटन इमली, नखास गाजीपुर अप, भारत में स्थित है | 

5. खुर्पी पार्क गाजीपुर - Khurpi park Ghazipur in hindi : 

दोस्तों यह बहुत ही शानदार जगह है आप को मौका मिले तो यहां पर आपको जरूर जाना चाहिए यहां का एंट्री फीस मात्र ₹20 है | यह जगह फोटोशूट के लिए बहुत अच्छी है यहां पर आप अपने यूट्यूब के लिए वीडियो भी बना सकते हैं | खुर्पी पार्क चिड़िया घर जैसा है यहां पर कई प्रकार के पक्षियों भी देखने को मिल जाएंगे |इसके अंदर आपको अच्छे रेस्टोरेंट भी मिल जाएंगे | दोस्तों यहां पर पंछियों में शुतुरमुर्ग भी देखने को मिल जाएगा मतलब यह है कि यहां पर अगर आप जाते हैं तो पूरा आपका पैसा वसूल और एक क्वालिटी टाइम आप बता सकते हैं | 

इन सबके अलावा आप यहां पर भी घूम सकते हैं जो इस प्रकार है -

रामलीला मैदान, गंगा घाट, नेहरू स्टेडियम, चकेरी धाम, महाहर धाम ,कामाख्या धाम मंदिर | 

गाजीपुर का डीएम कौन है

  • श्री मंगला प्रसाद सिंह