उत्तर प्रदेश का भदोही ज़िला में घूमने की जानकारी - Best Tourist Places Visit In Bhadohi in Hindi

मेरे प्रिय पाठक आपका प्रेम पूर्वक नमस्कार हमारे इस नए लेख में , दोस्तों इस लेख में हम भदोही जिला का सामान्य जानकारी देंगे और साथ ही यहां पर घूमने की जगह के बारे में बताएंगे | इस भदोही को कालीन नगरी के नाम से भी जाना जाता है | इस संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस लेख को पूरा अंत तक पढ़िए | दोस्तों भारत में अगर आप कहीं भी यात्रा करना चाहते हैं  यदि आपको ट्रिप पैकेज चाहिए तो एक बार www.redgotrip.com पर विजिट करें या हमें फोन करें 8686860372

उत्तर प्रदेश का भदोही  ज़िला में घूमने की जानकारी - Best Tourist Places Visit In Bhadohi in Hindi

भदोही जिला में घूमने की परिचय - Bhadohi District Basic Information In Hindi :

दोस्तों भदोही जिला भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक जिला है | इस जिले का मुख्यालय ज्ञानपुर में है ,पहले यह जिला वाराणसी में था | भदोही जिला प्रयागराज और वाराणसी के बीच में है | यह जिला प्रयागराज ,जौनपुर ,वाराणसी तथा मिर्जापुर की सीमाओं को स्पर्श करता है | दोस्तों यह जिला विश्व भर में कालीन उद्योग के लिए विश्व प्रसिद्ध है ,यहां का दूसरा रोजगार कृषि है | भदोही जिला को क्षेत्रफल की दृष्टि से छोटे जिले में गिना जाता है | इस जिले को 30 जून 1994 में उत्तर प्रदेश की 64 जिले के रूप में घोषित किया गया | कुछ समय बाद मायावती की सरकार ने भदोही जिले का नाम “संत रविदास नगर” रख दिया ,लेकिन जब समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में आई तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फिर से 6 दिसंबर 2014 को “संत रविदास नगर” को पुनः “भदोही” नाम रख दिया | भदोही जिला विश्व भर में “कारपेट सिटी” के नाम से विख्यात है |

भदोही का इतिहास - History Of Bhadohi District In Hindi :

दोस्तों इस जनपद का मुख्य व्यवसाय कालीन है यहां के कालीन उद्योग का लिखित साक्ष्य 16 मी सदी की रचना आईने अकबरी से मिलता है, लगभग 5000 वर्ष पुराना है कालीन उद्योग का व्यवसाय | वैसे हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहला कालीन लगभग 3000 ईसा पूर्व मिश्रा वासियों ने बनाया था | मिस्र वासी अच्छे ज्ञाता होते हैं बुनाई कला थे | मिस्र से या कला पारस पहुंची लेकिन अरब संस्कृत की वजह से इसका विकास बाधित हो गया |

इतिहासकार बताते हैं कि ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापारी इस काली निर्माण की कला से बहुत प्रभावित है | 1851 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने यहां के बने कानूनों को विश्व प्रदर्शनी में रखा | अंतरराष्ट्रीय बाजार में कालीन के 6 मुख्य उत्पादक हैं - ईरान ,चीन ,भारत ,पाकिस्तान ,नेपाल , तुर्की |दोस्तों कालीन निर्यात का 95% यूरोप और अमेरिका में जाता है | भदोही के कालीनों के निर्माण के सम्‍बन्‍ध में आश्‍चर्यजनक बात यह है कि यहाँ इस उद्योग का कच्‍चा माल पैदा नहीं होता। केवल कुशल श्रम की उपलब्‍धता ही सबसे बड़ा अस्‍त्र है। जिसके बल पर भदोही अपनी छाप विश्‍व बाज़ार में बनाए है

भदोही में घूमने की जगह - Famous Places Visit Bhadohi District In Hindi :

प्रयागराज के हंडिया और प्रतापपुर विधानसभा के साथ मिलकर संसदीय क्षेत्र बनाने वाले भदोही जिला में 3 विधानसभा क्षेत्र ज्ञानपुर औराई और भदोही हैं | यह जिला गंगा के मैदानी इलाकों में बसा हुआ है भदोही के दक्षिण सीमा में गंगा नदी है इस जिले का सबसे प्रसिद्ध गंगा घाट रामपुर का घाट है | 

भदोही में घूमने लायक जगह इस प्रकार हैं - Carpet City tourist places :

1. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ कारपेट टेक्नोलॉजी, भदोही - Indian Institute Of Carpet Technology, Bhadohi In Hindi : 

दोस्तों भारतीय कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान यहां से बीटेक की डिग्री दिया जाता है | इस इंजरिंग कॉलेज में सिर्फ कारपेट टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ाई जाती है | एशिया का मात्र यही एक अनोखा कॉलेज है जिसमें सिर्फ इंजीनियरिंग का एक ब्रांच कॉपर टेक्नोलॉजी है , अगर आप को मौका मिले तो इस इंजरिंग कॉलेज को देखने जरूर जाएं |

भदोही में कालीन का इतना ज्यादा व्यापार होने के कारण इस इंजीनियरिंग कॉलेज को खोला गया , यह इंजीनियरिंग कॉलेज गवर्नमेंट फंडेड है (GFTI) | भदोही रेलवे स्टेशन से इस कॉलेज की दूरी लगभग 4 किलोमीटर है | 

इस कॉलेज में एडमिशन JEE MAINS तथा यूपी स्टेट गवर्नमेंट इंजीनियरिंग एग्जाम के थ्रू होती है | 1860 के अंतर्गत पंजीकृत समिति के रूप में वर्ष 1998 में भारत सरकार, वस्त्र मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया , सन 2001 में यह कॉलेज शुरू हुआ | दोस्तों अगर आप कालीन की दुनिया में अगर अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इस इंजरिंग कॉलेज से डिग्री ले सकते हैं |

2. भदोही (कारपेट सिटी) की प्रसिद्ध मंदिर - Famous temple in Bhadohi in hindi :

भदोही में कुछ प्रसिद्ध मंदिर इस प्रकार हैं- 

1. सीता समाहित स्थल (सीतामढ़ी) -

सीतामढ़ी मंदिर भदोही जिले में स्थित है। यह मंदिर गंगा नदी के तट पर और इलाहाबाद और वाराणसी के मध्य जंगीगंज बाजार से 11 किमी दूर स्थित है। ऐसा माना जाता है कि इस स्थान पर माता सीता ने स्वयं को पृथ्वी में समा लिया था। यहां हनुमान जी की 110 फीट ऊंची प्रतिमा है, जिसे हनुमान जी की विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा होने का गौरव प्राप्त है।

2. सेमराधनाथ भोल शंकर मंदिर.

3. बाबा हरिहर नाथ (ज्ञानपुर).

4. बाबा दुधनाथ (ज्ञानपुर).

5. चकवा महावीर.

6. शिव मंदिर (सुंदरपुर).

7. गोपैला देवी मंदिर (ज्ञानपुर).

8. शनि धाम - दोस्तों भदोही का शनि देव का मंदिर बहुत प्रसिद्ध है सौभाग्य मिले तो इस मंदिर का दर्शन जरूर करें | 

9. तिलगेश्वरनाथ.

10. तिलंगा शिवजातपुर - भद्रकाली मंदिर, और बाबा गंगाश्वरथनाथ धाम इटहरा उपरवार गांव में स्थित हैं|

कारपेट सिटी भदोही कैसे पहुंचे - How to reach Bhadohi in hindi : 

दोस्तों भदोही जिला का सबसे निकटतम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डा वाराणसी है | वाराणसी से औराई होते हुए भदोही जाते हैं तो यह दूरी लगभग 55 किलोमीटर है | अगर आप मिर्जापुर से भदोही जाते हैं तो यह दूरी लगभग 30 किलोमीटर है | प्रयागराज से भदोही की दूरी लगभग 80 किलोमीटर है |