बलिया जिला में घूमने की जगह - Best Tourist Places Visit in Ballia in hindi

मेरे प्रिय पाठक आपका प्रेम पूर्वक नमस्कार हमारे इस नए लेख में , दोस्तों इस लेख में हम बलिया  जिला का सामान्य जानकारी देंगे और साथ ही यहां पर घूमने की जगह के बारे में बताएंगे | इस संपूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस लेख को पूरा अंत तक पढ़िए | दोस्तों भारत में अगर आप कहीं भी यात्रा करना चाहते हैं  यदि आपको ट्रिप पैकेज चाहिए तो एक बार www.redgotrip.com पर विजिट करें या हमें फोन करें 8686860372

बलिया जिला में घूमने की जगह  - Best Tourist  Places Visit in Ballia in hindi

बलिया जिला में घूमने की परिचय - Ballia District Basic Information In Hindi: 

  • बलिया भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक खूबसूरत जिला है इस जिले के उत्तर में घाघरा नदी और दक्षिण में छोटी सरगु और गंगा नदी हैं | बलिया आजमगढ़ मंडल का हिस्सा भी है | बलिया जिला गंगा और सरयू (घाघरा) नदी के बीच स्थित एक खूबसूरत शहर है | गाजीपुर जिले से अलग करके बलिया को नया जिला बनाया गया था | 
  • बलिया जिला हिंदी साहित्य में एक अद्भुत योगदान दिया है | इसी जिला के हजारी प्रसाद द्विवेदी ,अमरकांत ,परशुराम चतुर्वेदी जैसे प्रमुख विद्वान इसी जिले से ताल्लुक रखते हैं | प्राचीन समय में भृगु मुनि सहित कई संत यहां निवास किया था | भारत की स्वतंत्रता संग्राम में बलिया जिला अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है इसी कारण इसे कुछ लोग उत्तर प्रदेश की बागी बलिया के नाम से भी जानते हैं | 

बलिया जिला का इतिहास - History of Ballia District in hindi :

  • भारत के पहले स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे का जन्म बलिया में हुआ था | मंगल पांडेय के अलावा भारत छोड़ो आंदोलन के जाने-माने नायक चिंटू पांडे का जन्म भी बलिया में हुआ था | “भारत छोडो आंदोलन” के राष्ट्रीय नायक और स्वतंत्रता सेनानी पं तारकेश्वर पांडे, राम पूजन सिंह और हरि राम भी बलिया के थे। भारत के पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय चंद्र शेखर बलिया जिले के मूल निवासी थे। स्वर्गीय राम नगीना सिंह फर्स्ट M.P.from बलिया 1952 थे। 

बलिया में घूमने की जगह - Famous Places Visit Ballia District In Hindi : 

अगर आप बलिया में हैं या बलिया घूमना चाहते हैं तो इन खास जगह पर जरूर घूमे- 

1. बोटैनिकल गार्डन बलिया - Botanical Garden Ballia In hindi :

  • बोटैनिकल गार्डन बलिया की खूबसूरत जगह में से एक है | इस जगह का रखरखाव शहर के नगर पालिका द्वारा किया जाता है | इस बगीचे में आपको एक से बढ़कर एक पौधे दिखाई देते हैं | 

2. दादरी मेला बलिया - Dadri Fair Ballia in hindi : 

  • दोस्तों महर्षि भृगु के शिष्य दर्दर मुनि के नाम पर हर साल नवंबर में दादरी मेला का आयोजन होता है | यह मेला करीब 15 दिन तक चलता है | दादरी मेला भारत का दूसरा सबसे बड़ा मवेशी मेला है ,जो यहां बलिया शहर के बस स्टैंड से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तथा बलिया शहर से 5 किलोमीटर की दूरी पर आयोजन किया जाता है |
  • इस मेला में व्यापारी खरीद और बिक्री के लिए पूरे भारत से मवेशियों की कुछ विशेष प्रकार की नस्ले लाते हैं |कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा किनारे एक विशेष स्नान का आयोजन किया जाता है |

3. भृगु मंदिर बलिया - Bhrigu Temple Ballia in hindi :

  • अगर आप बलिया गए हैं तो इस मंदिर का दर्शन जरूर करें दोस्तों आपने कहानी सुना होगा कि भृगु मुनि ने विष्णु को लात मारा था तो उसी के प्रायश्चित के लिए यहां पर उन्होंने तपस्या किया था | पूरे पूर्वांचल में भृगु बाबा के बहुत सारे श्रद्धालु हैं |दुनिया में जो दादरी मेला लगता है | भृगु मुनि के सम्मान में आयोजित किया जाता है |

4. बालेश्वर शिव मंदिर बलिया - Baleshwar Temple Ballia in hindi :

  • भगवान शंकर का मंदिर बलिया के मुख्य बाजार में स्थित है ,पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा जाता है कि राजा बलि ने यहां पर कभी पहले यज्ञ किया था |

5. सुरहा ताल बलिया - Surha Tal Ballia in hindi :

  • दोस्तों इस ताल के पीछे एक कहानी प्रचलित है कि राजा सूरथ अपने सैनिकों के साथ युद्ध लड़ कर वापस जा रहे थे , इसी बीच प्यास बुझाने के लिए उन्होंने अपने सैनिक को पानी लाने को बोला सैनिक पास के जंगल में स्थित तालाब से पानी लाए राजा ने जैसे उस पानी से अपना घाव धोया ,उनके घाव सूखने लगे इसके बाद 3 साल तक उन्होंने वहां पर तपस्या की मान्यता है कि इसी सरोवर को सुरहा ताल कहा गया |
  • दोस्तों इस समय यह ताल युवाओं के लिए एक पिकनिक स्पॉट बन गया है आप जब भी बलिया जा रहे हैं तो इस सुरहा ताल को घूमने जरूर जाइए |

6. शहीद स्मारक बलिया - Saheed Statue Ballia in hindi :

  • दोस्तों बलिया में एक खूबसूरत शहीद स्मारक बनाया गया है यह शहीद स्मारक उन स्वतंत्रता सेनानियों के याद में बनाया गया है जिन्होंने भारत को स्वतंत्र करने के लिए अपना जान गवा दी थी |

7. श्री चैन राम बाबा मंदिर बलिया - Shri Chenram Baba Temple Ballia in hindi :

  • यह मंदिर एक समाधि स्थल है ,यह एक ऐसा स्थान है जहां संत महात्मा अपनी इच्छाओं से समाधि लेते हैं | यहां समाधि लेने के कई तरीके हैं जैसे जल समाधि , वायु समाधि , भू समाधि आदि श्री जैन बाबा मंदिर ही ऐसे ही संत थे जिन्होंने अपनी समाधि ली | 

बलिया कैसे पहुंचे - How to reach Ballia in hindi :

वायु मार्ग द्वारा:-

बलिया का सबसे निकटतम हवाई अड्डा वाराणसी है ,इसे बाबतपुर हवाई अड्डा या लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे के रूप में प्रसिद्ध है |

रेल मार्ग द्वारा:-

बलिया में एक रेलवे स्टेशन भी है आप अपने सुविधानुसार अपने शहर से कनेक्टिविटी देख सकते हैं |अगर आपको बलिया के लिए डायरेक्ट ट्रेन नहीं है तो आप वाराणसी जंक्शन आ जाएं इसके बाद आप बलिया बस से चले जाएं |

सड़क मार्ग द्वारा:-

बलिया शहर अपने आसपास के शहरों से सड़क मार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है आप आसानी से बस या अपने साधन से बलिया आ सकते हैं |