हरिद्वार में पर्यटकों के शॉपिंग के लिए बड़ा बाजार - Tourist Shoping Market Haridwar in Hindi

सभी पाठकों को हमारा नमस्कार। आज हम अपने इस लेख के जरिये आपको हरिद्वार में शॉपिंग के लिए बड़ा बाजार की सैर आपको कराएँगे साथ ही संपूर्ण जानकारी भी आपके साथ साँझा करेंगे।

हरिद्वार में पर्यटकों के शॉपिंग के लिए बड़ा बाजार - Tourist Shoping Market Haridwar in Hindi

हरिद्वार में पर्यटकों के शॉपिंग के लिए बड़ा बाजार - Tourist Shoping Market Haridwar In Hindi : 

  • हरिद्वार का यह बड़ा बाजार खरीदारी का सबसे बड़ा केंद्र है। यहां के स्थानीय पर्यटकों के साथ-साथ यह बाजार विदेशी पर्यटकों को भी अपनी तरफ आकर्षित करता है। 
  • इस बाजार का रंग बिरंगा माहौल एवं पारंपरिक वातावरण बेहद सराहनीय है। आइए आपको ले चलते हैं हरिद्वार के इस बड़े बाजार में।
  • दोस्तों इस बाजार जब भी जाए तो सामान का मोल भाव जरूर करें |

बड़ा बाजार में खरीदारी - Shopping at Bara Bazar Haridwar in Hindi :

  • इस बड़े बाजार में हर तरह की चीजें उपलब्ध हैं। विस्तार से बताएं तो यहां पर धार्मिक अनुष्ठानों से संबंधित सांस्कृतिक चीजें, सजाने का सामान, गहने पूजा की सामग्री इत्यादि उपलब्ध हैं। 
  • इसके अलावा चिकित्सकीय सामग्री जैसे की आयुर्वेदिक दवाइयां, चूर्ण और पाचन संबंधी अन्य औषधियां भी इस बाजार में सहज ही उपलब्ध हो जाती हैं। 
  • यदि पर्यटक मिठाई के शौकीन हैं तो वे यहां का प्रसिद्ध पेड़ा तथा खोए से बनी अन्य मिठाइयों का आनंद लेना ना भूलें। 
  • बड़ा बाजार एक पारंपरिक बाजार है। हरिद्वार के गली-कूचों में जो सामान मिलता है वही सामान एक बड़ी मात्रा में इस बड़े बाजार में उपलब्ध है। 
  • इन सभी चीजों के अलावा यहां पर हाथों से बनी कई चीजें उपलब्ध हैं- जैसे घर में सजाने के लिए दीपक, मोमबत्तियां इत्यादि। 
  • इसके अलावा बड़े बाजार में लकड़ी से बना सामान भी प्रसिद्ध है। यहां पर बड़ी मात्रा में रुद्राक्ष भी मिल जाती है।

बड़े बाजार की सामान्य जानकारी - Common Information About Bara Bazar Haridwar in Hindi :

  • बड़ा बाजार हर की पौड़ी सुभाष घाट पर मौजूद है। इस बाजार में घूमने के लिए पर्यटकों के पास कम से कम 2 घंटे का समय होना ही चाहिए। यह बाजार प्रातः 9:00 से रात 10:00 बजे तक खुला रहता है।
  • हर की पौड़ी जाते हैं तो वहां पर शॉपिंग करने के लिए इसके आसपास बाजार का नाम है बड़ा बाजार |

बड़ा बाजार कैसे पहुंचे - How to Reach Bara Bazar Haridwar in Hindi :

  • बड़ा बाजार मूल रूप से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। अतः पर्यटकों को सड़क मार्ग के जरिए यहां पर आने में कोई परेशानी नहीं होगी।